'बिग बॉस-11' में इस हफ्ते प्रियंक शर्मा का लेडी रूप देखने को मिलेगा। शो में वे जल्द वे बिकिनी पहनकर अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आएंगे। दरअसल लग्जरी टास्क में बेस्ट परफॉर्म देने के लिए वे अपनी फ्रेंड हिना खान की बिकनी ड्रेस पहनेंगे और बाकी कंटेस्टेंट को हंसाने की पूरी कोशिश करेंगे।
'बिग बॉस' में हितेन तेजवानी भी महिलाओं के गेटअप में नजर आएंगे। वे शो में विरोधी टीम को हंसाने के लिए साड़ी पहनेंगे और विकास गुप्ता-लव त्यागी को हंसाने की कोशिश करेंगे। यही नहीं साड़ी पहनकर हितेन अर्शी खान के पास जाएंगे और उनकी कॉपी करने की भी कोशिश करेंगे।
इस बार 'बिग बॉस' में कंटेस्टेंट्स को बीबी लैब लग्जरी टास्क दिया गाय है। इसमें घरवालों को विकास-शिल्पा, अर्शी-लव और हिना-प्रियंक, आकाश-हितेन की दो टीम में बांटा गया है। बारी-बारी से दोनों टीम के कंटेस्टेंट को रोबोट बनना है न विरोधी टीम को हंसाना, रुलाना और गुस्सा दिलाने के काम करने हैं। वहीं इस टास्क के संचालक पुनीश शर्मा हैं।